उत्तराखंड: प्रदेश के 85 आइटीआइ कॉलेजों में होगी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, 8416 सीटों पर होंगे एड्मिसन

हल्द्वानी। राज्य के 85 आइटीआइ कालेजों में इस बार 8416 सीटों पर एडमिशन होंगे। कोविड संक्रमणका खतरा होने के कारण इस बार भी ऑनलाइन प्रक्रिया चलाई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। आमतौर पर आइटीआइ में प्रवेश अप्रैल से शुरू हो जाती है। इस बार नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) के तहत संचालित राज्य भर की 85 आइटीआइ सस्थाओं में 32 ट्रेडों के लिए 8416 सीटों पर प्रवेश होंगे। आइटीआइ में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण लागू है।
पिछले साल 8044 सीटों के लिए प्रदेश के 11479 युवाओं ने आवेदन किया है। जबकि चार चरणों में काउंसलिंग के बाद भी तीन हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थी।
कोरोनाकाल को देखते हुए कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने पिछले साल आवेदन शुल्क में कटौती कर दी थी। सामान्य श्रेणी वाले युवाओं से 700 की जगह 450 रुपये व आरक्षित श्रेणी के प्रतियोगियों से 350 की जगह 250 रुपये शुल्क लिया गया। फिलहाल इस बार क्या स्थिति रहेगी यह अभी तय नहीं है।
उप निदेशक प्रशिक्षण जेएम नेगी ने बताया कि सीटें तय हो गई हैं। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए एजेंसी चयन की टेंडर प्रक्रिया जारी है। एक सप्ताह के भीतर प्रवेश प्रक्रिया का सूची जारी कर दियी जाएगी।