कोरोना अपडेट: राज्य में आज मिले 37 नए कोरोना संक्रमित! स्वस्थ हुए 71

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। राज्य में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 342161 पहुंच गया है।

आज(सोमवार) की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 37 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। राज्य में आज किसी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई। वहीं 71 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 328224 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज देहरादून जिले में 09,नैनीताल- 03, हरिद्वार -03, उधमसिंह नगर- 06, पिथौरागढ़- 03, अल्मोड़ा-05, बागेश्वर- 01, पौडी- 0, टिहरी- 0, चंपावत- 0, चमोली- 02, रुद्रप्रयाग- 01, उत्तरकाशी- 01 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 95.93 प्रतिशत पहुंच गया है।