उत्तराखंड: राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 259 मामले, देहरादून नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में सबसे अधिक

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 259 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 345464 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 506 है। आज 110 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 331294 है।

आज अल्मोड़ा से 01, देहरादून से 77, हरिद्वार से 15, नैनीताल से 91, पौड़ी गढ़वाल से 28, पिथौरागढ़ से 08, टिहरी गढ़वाल से 05 और उधम सिंह नगर से 34 मामले आये है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक की दर 95.90% हो गयी है। 13270 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8203995 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

अभी तक 7419 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में कोई कोरोना संक्रमित क्षेत्र नहीं है।