सातवें राउंड के बाद हल्द्वानी में कांग्रेस के सुमित भाजपा उम्मीदवार से 4226 वोट पीछे

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा सीट पर सातवें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। अब तक भाजपा के डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला कांग्रेस के सुमित हृदयेश से 4226 वोट आगे हैं। जोगेन्द्र रौतेला को 25578 वोट मिल चुके हैं। जबकि सुमित हृदयेश को 21352 वोट मिल चुके हैं।