उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में गिरी कार, एलआईयू सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश। रविवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। टिहरी जिले के बगड़धार के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चला रहे एलआईयू (स्पेशल ब्रांच) के सब-इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई।
दोपहर करीब 12:45 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि बगड़धार क्षेत्र में एक कार खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पुलिस, आपदा प्रबंधन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला।
मृतक अरविंद डंगवाल टिहरी जिले के अंजनीसैंण गांव के रहने वाले थे। वे एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। हादसे के वक्त वे अपने गांव से देहरादून जा रहे थे और कार में अकेले सवार थे।
पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई होगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं कार की ब्रेक फेल या किसी अन्य तकनीकी कारण से तो दुर्घटना नहीं हुई।
अरविंद डंगवाल की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर सुनकर गांव में भी मातम पसरा हुआ है।