मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली से पहले दिया तोहफा

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली से पहले तोहफा देकर अपना वादा निभा दिया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर आगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को रूपये 1800 व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को रूपये 1500 तथा आगनबाड़ी सहायिकाओं को रूपये 1500 की मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरिचन्द्र सेमवाल ने निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को उक्तानुसार माह नवम्बर 2021 से मानदेय वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के आवास से सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री मानदेय बढ़ाए जाने के संदर्भ में खुशी जाहिर करते हुए सीएम को धन्यवाद दिया।