हल्द्वानी। सातवें राउंड से कालाढूंगी सीट पर महेश शर्मा से बंशीधर भगत ने इतने वोटों से बनाई बढ़त

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट में भाजपा के उम्मीदवार बंशीधर भगत और कांग्रेस के उम्मीदवार महेश शर्मा में सीधी टक्कर मानी जा रही थी आज मतगणना के दिन भी ईवीएम से खुले नतीजे यही बता रहे हैं कि भाजपा और कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर है पोस्टल बैलट और ईवीएम के पहले राउंड के नतीजे के अनुसार….कालाढूंगी विधानसभा में सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत को 27725 और महेश शर्मा को 23100 वोट मिले हैं यानी बंशीधर भगत 4525 वोटों से आगे चल रहे हैं शुरुआत में बंशीधर भगत पीछे चल रहे थे लेकिन सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत ने लीड पकड़नी शुरू कर दी है