उत्तराखंड: नैनीताल घूमने जा रहे पति-पत्नी की कार खाई में गिरने से हुई मौत

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल-हल्द्वानी- नैनीताल हाईवे पर बल्दियाखान क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जा रहा है नानकमत्ता उधम सिंह नगर निवासी इजहार खान अपनी पत्नी नारीन खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल आ रहे थे। वाहन बलियाखान के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। राहगीरों ने कार को खाई में गिरते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को निकाला।