बड़ी खबर: उत्तराखंड के चार आईपीएस अफसर केंद्र में आईजी रैंक के लिए इंपैनल, गृह मंत्रालय ने जारी की सूची

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) रैंक के लिए इंपैनल किया गया है। इनमें एक अधिकारी 2005 बैच के और तीन अधिकारी 2007 बैच के हैं। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सूची जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली से लौट रहे उत्तराखंड के युवक का बस में बैग चोरी, लाखों का कैमरा और सामान ले उड़ा चोर – वारदात सीसीटीवी में कैद

गृह मंत्रालय में अवर सचिव संजीव कुमार द्वारा जारी सूची में देशभर से 65 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो 2003 से 2007 बैच तक के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीमा पर सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, कहा- जवान देश की शान हैं

उत्तराखंड से चयनित अधिकारियों में 2005 बैच के आईपीएस कृष्ण कुमार वीके तथा 2007 बैच के सदानंद दाते, सुनील मीणा और सेंथिल अबुदई का नाम सूची में शामिल है। ये चारों अब केंद्र में आईजी स्तर के पदों पर कार्यभार संभालने के पात्र हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हरिद्वार): पुलिस विभाग में फेरबदल, इन पांच निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव, देखिए…!

आईपीएस सदानंद दाते और सेंथिल अबुदई पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। इंपैनलमेंट के बाद उनके जिम्मे अब और भी महत्वपूर्ण दायित्व आ सकते हैं।