उत्तराखंड में मानसून हुआ पूरी तरह सक्रिय, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 44 मिमी बारिश डीडीहाट में रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने आज रविवार, 06 जुलाई को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और गर्जना की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है, जिसके चलते इन इलाकों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।
चारधाम यात्रा मार्गों पर भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यात्रियों से सावधानी बरतने और मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 10 जुलाई तक राज्य में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है और पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश के चलते ऑरेंज और येलो अलर्ट को गंभीरता से लेने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने आम जनता और यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।