उत्तराखंड की बेटियां यहां बेची जा रही थी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया गिरोह का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार।

ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में लड़कियों की खरीद-फरोख्त मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व पुलिस बल ने तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग नकदी लेकर फरार होने में सफल रहे।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली कि एक युवती को 80 हजार रुपये में बेचा गया है। मंगलवार की देर शाम उसे बाजपुर से लेकर जाएंगे। जिसके बाद टीम रेलवे स्टेशन रोड पर घेराबंदी कर युवती के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर में एक युवक बाइक से उसे साथ लाया। इसी बीच वहां पहले से दो कारों में मौजूद लोग भी उसके आसपास आने लगे।
सुवती ने जैसे ही इशारा किया कि पुलिस ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर दो लोग विकासनगर निकट कोयला प्लेटफार्म काशीपुर निवासी राजीव चौहान पुत्र मुरारी लाल, मोहल्ला राजीवनगर और बाजपुर निवासी बिजेंद्र सिंह पुत्र तेजपाल भागने में सफल रहे, जबकि तीन महिला सहित आठ लोगों को पुलिस ने धर लिया। उनके पास से मिली एक बाइक और कार को सीज किया गया है।
बसंती आर्य ने बताया कि सोनम को लक्ष्मी नाम की महिला ने फोन पर बताया कि हरियाणा से लड़के वाले तेरी शादी के लिए आ रहे हैं। यदि मना किया तो बच्चे सहित जान से मार देंगे। आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 6215 रुपये व छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बुधवार को सभी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए आराेपितों की पहचान बगवाड़ा मंडी रोड किच्छा
राजा सिंह उर्फ राजू पुत्र पूरन सिंह, ग्राम विद्यानंद काॅलोनी, चांदनीबाग जिला पानीपत (हरियाणा)
कुंवर पाल पुत्र कृपाल, ग्राम पुरखास थाना गन्नौर जिला सोनीपत (हरियाणा)
नरेश पुत्र राजेंद्र व दिनेश पुत्र राजेंद्र, ग्राम शिवपुरी थाना केलाखेड़ा
गुरवचन सिंह पुत्र हरी सिंह, ग्राम मिलक मउ पोस्ट काजीपुरा थाना सिविल लाइन मुरादाबाद (उप्र)
राजवाला पत्नी स्व.गजेंद्र, ग्राम रतनपुरा बाजपुर
जमुना उर्फ सुनीता पत्नी चंद्रपाल सिंह, गंगानगर तिकोनिया जिला लखीमपुर खीरी (उप्र)
लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह हाल निवासी प्रीतविहार थाना रुद्रपुर