धामी सरकार का दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा, डेड़ साल से रुकी हुई प्रोत्साहन राशि की जारी।

हल्द्वानी। उत्तराखंड आंचल डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई दुग्ध उत्पादन की प्रोत्साहन राशि को शासन ने 22 करोड़ रुपए जारी कर दिये हैं। शासन ने दुग्ध उत्पादकों को जल्द प्रोत्साहन राशि वितरण करने के निर्देश भी दिए हैं। ऐसे में प्रदेश के आंचल डेयरी से जुड़े करीब 54 हजार दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा।
अपर निदेशक पशुपालन विभाग संजय उपाध्याय ने बताया कि शासन ने सामान्य वर्ग के दुग्ध उत्पादकों के लिए 22 करोड़, जबकि एससी एसटी के दूध उत्पादकों के लिए दो करोड़ का बजट जारी किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जून 2020 तक सभी उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि वितरण कर दिया गया था। शासन से 24 करोड़ का बजट मिलने से जून 2021 तक की बकाया प्रोत्साहन राशि वितरण कर दी जाएगी।
प्रोत्साहन राशि से प्रदेश के करीब 54,000 दुग्ध उत्पादकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि आंचल डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दूध के दाम के अलावा प्रदेश सरकार की ओर से ₹4 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बीते करीब 15 महीनों से इनको प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायी थी। ऐसे में शासन ने 12 महीनों की प्रोत्साहन राशि के करीब 24 करोड़ जारी कर दिये हैं।