उत्तराखंड: शासन ने पूर्व मुख्य सचिव को सौंपी अहम जिम्मेदारी, आदेश जारी…!

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उन्हें राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। इस संबंध में शासन ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 18 लोगों को सौंपे नए दायित्व, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

राधा रतूड़ी का कार्यकाल मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में तीन वर्षों का होगा। प्रशासनिक सेवाओं में उनके लंबे अनुभव और उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।

यह भी पढ़ें 👉  दवाई लेने जा रहे मां-बेटे को बस ने मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक

उल्लेखनीय है कि राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव भी रह चुकी हैं। मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति से पारदर्शिता और सूचना अधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीद जताई जा रही है।