उत्तराखंड: यहां कार खाई में गिरी, दो शिक्षकों समेत तीन की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें 👉

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से सेमंडीधार घनसाली जा रहे शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि कार चालक सोनू कुमार (37), जो कि रसायन विज्ञान के अतिथि शिक्षक थे और विज्ञान के सहायक अध्यापक विजय प्रकाश जगूड़ी (37) अपने कार्यस्थल पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज सेमंडीधार की ओर जा रहे थे। उनके साथ सोनू की पत्नी मोनिका (37) भी थीं। शाम करीब पांच बजे बागबाटा के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्य के 15 स्थानों के नाम बदले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। हालांकि, जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचा, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक बीमार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल

एसडीएम ने बताया कि दुर्घटना के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  1 अप्रैल से बदल जाएंगे कई आर्थिक नियम: जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

कार दुर्घटना में दो शिक्षकों सहित एक महिला की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शिक्षक संघ और स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।