उधम सिंह नगर: यहां सड़क हादसे में सीपीयू इंचार्ज की दर्दनाक मौत, घर मे मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

काशीपुर। देर रात जसपुर खुर्द रोड पर हुए सड़क हादसे में काशीपुर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) इंचार्ज पवन भारद्वाज की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल उन्हें कार से निकालकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

सीपीयू काशीपुर में तैनात पवन भारद्वाज का शव इस हादसे के बाद कई घंटों तक कार में ही फंसा रहा। बाद में क्रेन व कटर की सहायता से कार के अगले हिस्से को काटकर उसे बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक के परिजनों ने बताया क‌ि पवन अपने माता-पिता की इकलौते बेटे थे। उनकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। उनके दो बेटे 14 वर्षीय अनंत व नौ साल की बेटी आदया है। आईटीआई थाना पुलिस के अनुसार ट्रक ईंटों से भरा था और संभल से काशीपुर आया था। एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के मुताबिक मृतक पवन भारद्वाज की पत्नी रानी भारद्वाज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक पवन भारद्वाज के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद मृतक के परिजन मृतक के शव को पैतृक आवास कोटद्वार ले गए।