उत्तराखंड :धामी सरकार का बड़ा फैसला, इन 20 दरोगाओं को किया सस्पेंड, देखें लिस्ट….

देहरादून। उत्तराखंड के 20 दरोगा एक साथ निलंबित, अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी मुरुगेशन ने जारी किए निर्देश, विजिलेंस की साल 2015 के सब इंस्पेक्टर को लेकर चल रही थी जांच, साल 2015 के कई सब इंस्पेक्टर पर धोखाधड़ी और नकल के चलते भर्ती होने के थे आरोप, संबंधित पुलिस कप्तानों को भेजे गए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश।
आपको बता दें कि दरोगा भर्ती 2015 पर पूर्व में खूब सवाल उठे थे और इसमें पेपर लीक होने की बात कही गई थी, ऐसे में इस पूरे मामले की जांच विजिलेंस द्वारा की गई थी। जांच के बाद इसमें भर्ती हुए 20 दरोगाओ की भूमिका को संदिग्ध माना गया है और ऐसे में इन सभी बीस दरोगा को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़िए पूरे नाम
दीपक कौशिक- उधम सिंह नगर
अर्जुन सिंह- उधम सिंह नगर
बीना धपोला- उधम सिंह नगर
जगत सिंह शाही- उधम सिंह नगर
हरीश महर- उधम सिंह नगर
लोकेश- उधम सिंह नगर
संतोषी – उधम सिंह नगर
नीरज चौहान – नैनीताल
आरती पोखरियाल – नैनीताल अभिसूचना
प्रेमा कोरंगा- नैनीताल
भावना बिष्ट – नैनीताल
ओमबीर- देहरादून
प्रवेश रावत- देहरादून
राज नारायण व्यास – देहरादून
जैनेंद्र राणा – देहरादून
निखिलेश बिष्ट- देहरादून
पुष्पेंद्र – पौड़ी गढ़वाल
गगन नैथानी – चमोली
तेज कुमार- चंपावत
मोहित सिंह रौथाण पीसी एसडीआरएफ