उत्तराखंड: यहां आँगन से दुधमुंहे बच्चे को उठा ले गया गुलदार, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें 👉

ज्योलीकोट। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट क्षेत्र में एक पौने वर्ष के दुधमुंहे बच्चे को गुलदार द्वारा लिये जाने की दुःखद जानकारी सामने आ रही है। वही पुलिस व वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हैं।

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्योलीकोट के निकटवर्ती चोपड़ा गांव के अंतर्गत मटियाली बैंड के पास यह घटना हुई है। यहां झाले में रहने वाले नेपाली मूल के परिवार का कहना है कि उनका करीब पौने दो वर्ष का बच्चा गायब है। इस सूचना के बाद ज्योलीकोट चौकी पुलिस एवं वन विभाग की टीम बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

प्राप्त जानकारी के अनुसार भानु राणा मटियाल बैंड के पास झाले में अपनी पत्नी मीना राणा और दो पुत्रों 4 वर्षीय पीयूष और करीब ढाई वर्षीय राघव के साथ रहता है। शुक्रवार देर शाम करीब 6 बजे भानु का पुत्र राघव कमरे से निकलकर घर के आंगन में आया था कि अचानक गुलदार ने उसे अपना शिकार बना लिया और जंगल में गायब हो गया। बच्चे की मां जैसे ही उसे अंदर कमरे को वापस लाने के लिये आयी तो बच्चा नहीं मिला। इस बीच लोगों ने उसे आज शाम ही अन्य लोगों द्वारा गुलदार देखे जाने की बात बताई, इस पर तय माना गया कि गुलदार ही बच्चे को ले गया है। सूचना मिलने के बाद दर्जनों ग्रामीण, वन विभाग की टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर बच्चे की खोजबीन में जुट गए।