उत्तराखंड: यहां कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

देहरादून। चीला ऋषिकेश मार्ग पर कुनाऊ गुज्जर डेरे के पास सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक चीला रोड पर ऋषिकेश की ओर आ रहे थे तब यह दुर्घटना हुई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम बाइक सवार युवकों को अज्ञात कार ने कौड़िया के पास टक्कर मार दी इस दौरान कार की टक्कर से दोनों युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की तो मृतकों की पहचान दिगंबर पुत्र सुंदर लाल निवासी रायवाला और संदीप कुलियाल पुत्र प्रेम दत्त निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है।