उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज फिर हुए कोरोना संक्रमित

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गये हैं। पॉजिटव होने के बाद सतपाल महाराज लाल डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं। वहीं, कल हुए कैबिनेट बैठक में भी सतपाल महाराज शामिल नहीं हुए थे।
सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके स्टाफ के लोगों का सैंपल लिया गया है। साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। पहले भी सतपाल महाराज हो चुके है कोरोना पॉजीटिव।