उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों का आज खत्म होगा इंतजार, कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर आज लगेगी अंतिम मुहर

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की। बैठक में 70 सीटों पर कर चर्चा हुई। पार्टी ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की आज शाम को बैठक होगी। बैठक में प्रत्यशियों में नामों पर लगेगी मुहर लगेगी। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों का इंतजार खत्म हो जाएगा। दो दिनों तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 70 सीटों पर सहमति बनने के बाद अब कांग्रेस पार्टी अब जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार देगी। शनिवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों को लेकर अंतिम मुहर लगेगी।