उत्तराखंड: DGP अशोक कुमार ने दिए निर्देश, अब (CPU) का जवान गृह जनपद में नही रहेगा तैनात

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस में व्यवस्था से ज्यादा अव्यवस्था के लिये चर्चित सीपीयू को और दुरूस्त करने की दिशा में एक बडा फैसला किया है। 2013 से अस्त्तित्व में आई सीपीयू में गृह जनपद में तैनाती अथवा संबद्धता की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां एक ही स्कूल के चार शिक्षकों की सेवा समाप्त, जानिए मामला...!

डीजीपी अशोक कुमार के पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशो में कहा गया है कि अब किसी भी जवान अथवा सिपाही को अपने गृह जनपद में तैनाती अथवा संबद्धता नही मिलेगी। यदि किसी भी जनपद में ऐसी व्यवस्था सीपीयू यानि सिटी पेट्रोल यूनिट में चल रही है तो उसे तत्काल समाप्त कर जवानों को दूसरे जनपद में तैनाती दी जायेगी। 2013 में सीपीयू के गठन के साथ जारी हुए आदेशो में पहले होम डिस्ट्रिक्ट पोस्टिंग की व्यवस्था दी गई थी।