उत्तराखंड: कर्मचारी चयन आयोग ने 3261 पदों पर निकाली भर्ती, इस वेबसाइट पर होंगे आवेदन

देहरादून। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकलने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3261 पदों पर भर्ती आवेदन जारी किए हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्र सरकार के 271 विभागों में 3261 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इच्छुक योग्य अभ्यर्थी एसएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं आवेदन 24 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2021 रखी गई है। अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन परीक्षा अगले साल जनवरी और फरवरी में प्रस्तावित है। कुल 3261 पद है जिसमें एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366, ईडब्ल्यूएस के 381 पद है। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।