उत्तराखंड: पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बड़े, राज्य में पेट्रोल पहुचा 100 के पार, 95 पर पहुंचा डीजल

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देशभर में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं। शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  जल्द करें आवेदन! सहायक लेखाकार के 63 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल...

आपको बता दें कि शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 99 रुपये 91 पैसे थे। देहरादून में पहली बार सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंचे हैं। इससे पहले प्रीमियम पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये के पार पहुंच चुके हैं। वहीं, डीजल की कीमत 92 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं।