उत्तराखंड: कौन बनेगा अगला मुख्य सचिव? राधा रतूड़ी के कार्यकाल की समाप्ति के साथ अटकलें तेज

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्य सचिव पद को लेकर मंथन तेज हो गया है। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। उन्हें दो बार छह-छह माह का सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार उनके कार्यकाल के और आगे बढ़ने की संभावना कम है। ऐसे में नए मुख्य सचिव के चयन को लेकर प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
कौन बनेगा अगला मुख्य सचिव?
वरिष्ठता के आधार पर 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंदबर्धन सबसे आगे माने जा रहे हैं। हाल ही में उनका केंद्र में सचिव पद के सापेक्ष इम्पैनलमेंट हुआ है, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में ही सेवाएं देने की इच्छा जताई है। वर्तमान में वे अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
उनके अलावा 1997 बैच के प्रमुख सचिव एल फैनई और आरके सुधांशु भी इस दौड़ में शामिल हैं। एल फैनई वर्तमान में प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जबकि आरके सुधांशु मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हैं।
क्या राधा रतूड़ी को मिलेगा तीसरा सेवा विस्तार?
सूत्रों के मुताबिक, राधा रतूड़ी ने हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है, जिससे संकेत मिलता है कि वे सेवा विस्तार की इच्छुक नहीं हैं।
मुख्य सचिव पद के लिए अधिकारी की सेवा अवधि कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए, जिसे देखते हुए आनंदबर्धन इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
जल्द होगा नाम का खुलासा
उत्तराखंड सरकार के पास इस पद के लिए सीमित विकल्प हैं, और संभावना है कि मार्च के अंत तक नए मुख्य सचिव के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। सभी की नजरें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले पर टिकी हैं।