बिंदुखत्ता में दो बाइकें आमने-सामने टकराईं, युवक गंभीर रूप से जख्मी

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं/बिंदुखत्ता : क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह बिंदुखत्ता स्थित टूटी पुलिया क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 18 वर्षीय गौरव पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल): 100 वर्गगज से छोटे प्लॉटों की जांच में 40 अवैध भवनों का हुआ खुलासा, 25 को भेजे गए नोटिस

गौरव शास्त्री नगर का निवासी है और हादसे के वक्त बाइक चला रहा था। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शुरू की PCS परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, 123 पदों पर होगी भर्ती

बीते दिनों में कई दर्दनाक हादसे
क्षेत्र में बीते सप्ताह भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था। एक मामला बागेश्वर के दो युवकों का था, जो बाइक टक्कर के बाद जलकर कोयला बन गए। वहीं हाल ही में काठगोदाम क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।