23 अप्रैल का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे…….!

ख़बर शेयर करें 👉

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से बहसबाजी हो सकती है, जिस कारण आपके प्रमोशन पर रोक लग सकती है। आपको कानूनी मामलों में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करें, तो उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, महंगे गैजेट आदि लेकर आ सकते हैं।

वृष राशि
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों के साथ मिलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आपको भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग अवश्य करें। कुछ धन बचत की योजना में अवश्य लगाएं। आप यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपके मन में यदि कोई योजना आए, तो आप उसे अपने बिजनेस में तुरंत आगे बढ़ाएं, नहीं तो दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप दिन का कुछ समय निकालेंगे।

मिथुन राशि
आज आप बजट बनाकार चलें। यदि आप किसी से कोई लेनदेन करें, तो उसमें थोड़ी सावधानी बरतें। दस्तावेजों को अच्छी तरह से परख कर ही हस्ताक्षर करें। आपको अपने खर्चों को बढ़ाने से पहले अपनी आय को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। यदि आपके कुछ काम पेंडिंग पड़े हैं, तो आप उन्हें निपटाने की पूरी कोशिश करें। आपकी अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद फोन पर बातचीत होगी, जिसमें आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा, जिसमें आपको जीत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अपने काम को पूरा करने में समस्या आएगी, जिसके लिए आपको अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है ।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। आपने यदि कोई राज छुपा कर रखा था, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों के ऊपर काम अधिक रहेगा। कार्यक्षेत्र में कामकाज में ढील देने से अधिकारियों से कोई लड़ाई झगड़ा भी हो सकता है। आप संतान के लिए कोई वाहन लेकर आ सकते हैं।

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। कार्य क्षेत्र में आप अपने अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप संतान की और विशेष ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की और अग्रसर हो सकती है। आपको भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने पिताजी के सामने अपनी कुछ भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो उन्हें पूरा करने में समस्या होगी।

कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आर्थिक दिन मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा, इसलिए आप किसी को पार्टनर बन सकते हैं। आध्यात्मिक मामलों में आप सूझबूझ से आगे बढ़ें। आपकी भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें। अपने साथी के मन में चल रही उलझन को जानने की कोशिश करें। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह  आपको वापस मिल सकता है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में मेहनत में कोई कसर न छोड़ें।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। आपको यदि कुछ शारीरिक समस्याएं चल रही थी, तो आप उन्हे नजर अंदाज न करें और आपकी सेहत के साथ आप समझोता बिल्कुल ना करें। आपको बिजनेस में अकस्मात लाभ मिलेगा और आप अपने खान-पान पर संयम बरते। अत्यधिक तले  भुने भोजन से परहेज रखें। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपको अपने कामों को लेकर सजकता से आगे बढ़ना होगा।

वृश्चिक राशि
आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। बिजनेस में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आप किसी गलत व्यक्ति का साथ ना दें और गलत तरीके से धन कमाने से बचें। आपकी संतान  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नजदीकियां बढ़ेंगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि कुछ समस्याएं आ रही है, तो उनका समाधान खोजें। माता-पिता आपकी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी।

धनु राशि
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको लेनदेन करने से बचना होगा।  आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। आप अपनी मेहनत व लग्न से काम करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको वरिष्ठ जनों की बातों पर ध्यान देना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के ऊपर काम का बहुत अधिक रहेगा, जिसके कारण वह अपनी जम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

मकर राशि
मकर राशि के जातक  कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको घर व बाहर लोगों का सम्मान करना होगा। किसी की बात का बुरा ना माने। वरिष्ठ जनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आध्यात्मिक कार्य में आपको समझदारी से आगे बढ़ाना होगा।  नौकरी में कार्यरत लोग अपने काम से अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे। कला व कौशल में सुधार आएगा। आप किसी भी धन संबंधित मामले में किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें। कोई आपके इस भरोसे को तोड़ सकता है। आपको अपने काम में सजगता से आगे बढ़ना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपकी दी गई सलाह परिवार के सदस्यों के खूब काम आएगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार से लोगों का दिल जीतेंगे। आपकी किसी मकान, वाहन आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। आपको बिजनेस में योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो कोई आपका फायदा उठा सकते हैं। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। किसी भी लड़ाई झगड़े में न पड़ें। आप यदि किसी से लड़ाई झगड़े में पड़े, तो उसके लिए आपको किसी से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से  दिन अच्छा रहेगा।

मीन राशि
मीन राशि के जातको के बिजनेस में किए गए प्रयास आज सफलता देंगे। आपको कुछ जरूरी मामलों में अपनी आंख व कान खुला रखना बेहतर रहेगा। किसी अजनबी पर आप भरोसा ना करें। आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए  कुछ रुपयो का इंतजाम  करना पड़ सकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी पुरस्कार के मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपके आसपास यदि कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप अपने विचारों से माहौल को सम्मानित करने में कामयाब रहेंगे।