आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे..….

गुरुवार,05 जनवरी 2023
मेष राशि
अपनी दिनचर्या में कुछ नयापन लाने के लिए रचनात्मक गतिविधियों में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी तथा अपने व्यक्तित्व में भी निखार लाने का भी प्रयास होगा। प्रभावशाली लोगों का सानिध्य मिलेगा और कई तरह की जानकारियां भी हासिल होंगी। स्थान परिवर्तन संबंधी गतिविधियों को लेकर तनाव हो सकता है। अपने करीबी लोगों के साथ मधुरता से सामंजस्य बनाकर रखने से समस्याएं काफी हद तक सामान्य हो जाएंगी। यह समय धैर्य और संयम से ही व्यतीत करने का है। व्यावसायिक कार्य प्रणाली में उचित व्यवस्था बनी रहेगी, साथ ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। ऑफिशियल फाइलें तथा पेपर वर्क समय रहते पूरा कर लें। वरना आप दिक्कत में भी पड़ सकते हैं। ऑफिस के काम तय समय पर पूरा कर लें। परिवार जनों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बना रहेगा। इससे घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी।
वृष राशि
बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के आशीर्वाद व अनुभव से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा और उन पर अमल करना आपके व्यक्तित्व को भी और अधिक निखारेगा। इस समय किसी पॉलिसी आदि में निवेश करना फायदेमंद साबित होगा। जल्दबाजी में किसी से भी कोई वादा ना करें। ध्यान रखें कि भावनाओं में बहकर कुछ निर्णय गलत भी हो सकते हैं। संतान की पढ़ाई व करियर से संबंधित कार्यों में खर्चे की अधिकता रहेगी। कोई पुरानी नकारात्मक बात याद आने से मन कुछ उदास होगा। कार्यस्थल पर काम बढ़ेगा। सभी काम समय पर निपटाने की कोशिश करें। इस समय किसी भी नई योजना या प्लानिंग पर काम करना नुकसानदेह रहेगा। सरकारी ऑफिस में किसी के साथ भी उलझने की बजाए आपसी सहमति से अपना काम निकलवाए। किसी भी विपरीत परिस्थिति में परिवारजनों तथा जीवनसाथी का सहयोग आपको आत्मविश्वास व संबल प्रदान करेगा। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे।
मिथुन राशि
मित्रों अथवा सहयोगियों के साथ फोन पर ही कोई महत्वपूर्ण वार्तालाप होगी जिससे आपको अपनी किसी प्रॉब्लम का समाधान भी मिलेगा। जमीन, जायदाद संबंधी कोई रुका हुआ मसला भी हल हो सकता है। आलस छोड़कर चुस्त-दुरुस्त बने रहें। आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी, जिस वजह से चिंता रह सकती है। लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें तथा विपरीत विचारधारा के लोगों के संपर्क में ना रहें, वरना आपका मान-सम्मान भी प्रभावित हो सकता है। मार्केटिंग और इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनेस फायदेमंद रहेंगे। खरीद-फरोख्त संबंधी मामलों में बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। कागजी कार्यवाही भी ध्यान से करें। सरकारी नौकरी करने वालो लोगों की पदोन्नति के अवसर हैं। पति-पत्नी के बीच कुछ नोकझोंक जैसी स्थिति बन सकती है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूरी ही बनाकर रखना उचित है।
कर्क राशि
कुछ समस्याएं आएंगी लेकिन उचित मार्गदर्शन मिलने से समस्या सुलझ जाएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई या अनुसंधान संबंधी कामों में उचित नतीजे हासिल होंगे। घर में संबंधियों का आगमन होगा तथा आवभगत में सुखद समय बीतेगा। दोपहर बाद परिस्थितियों में कुछ प्रतिकूलता रहेगी। लेनदेन संबंधी कार्यों में सावधानी बरतें तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करके अपनी गतिविधियों पर ही ध्यान दें। कहीं भी वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करें। आज बिजनेस में बहुत व्यस्तता रहेगी। लापरवाही भी हो सकती है। इसलिए कोई भी डिसीजन लेने से पहले उस पर अच्छी तरह सोच-विचार जरूर करें। युवाओं को करियर संबंधी फैसले लेने में सफलता मिलेगी। ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। घर परिवार में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा, परंतु विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखना जरूरी है। गुस्से और आवेश पर काबू रखें तथा ज्यादा तनाव ना लें।
सिंह राशि
कई तरह की गतिविधियों में आपकी उपस्थिति रहेगी। आपकी तरक्की के लिए कोई द्वार खुल रहा है, सिर्फ अत्यधिक मेहनत की जरूरत है। विद्यार्थियों को भी आशा के अनुरूप परिणाम मिलने से सुकून और खुशी मिलेगी। वाहन अथवा किसी महंगे उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। जल्दबाजी और भावुकता में कोई निर्णय ना लें। दूसरों से सलाह लेने की बजाय अपने ही निर्णय प्राथमिकता पर रखें, इससे आप ज्यादा सहज महसूस करेंगे। इस समय अपने बिजनेस पर पूरा ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि आपकी तरक्की आपकी कार्य क्षमता और मेहनत पर ही निर्भर है। संपर्क सूत्र को भी मजबूत करें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को कोई ऑफिशियल यात्रा करना लाभदायक रहेगा। पारिवारिक समस्याओं का समय रहते निवारण कर लें, अन्यथा परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कन्या राशि
कुछ दिक्कतें और परेशानियां बनी रहेंगी, परंतु समय रहते उन पर ध्यान देने से सफलता भी मिलेगी। लक्ष्य प्राप्ति में भाइयों का बखूबी सहयोग प्राप्त होगा। खेलकूद जैसी गतिविधियों से जुड़े विद्यार्थियों के लिए कुछ संभावनाएं आ सकती हैं। कभी-कभी ऐसा लगेगा कि परिस्थितियां हाथ से निकलती जा रही हैं, हालांकि यह आपका वहम ही है। धैर्य और संयम से अपनी मनोस्थिति को संतुलित रखें। अन्य गतिविधियों में व्यस्तता की वजह से अपने व्यक्तिगत कार्यों पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। कारोबारी समस्याएं सुलझेंगी। आप निश्चिंत होकर बाकी कामों पर ध्यान दे पाएंगे। सरकारी नौकरी में अपने लक्ष्य पाने में अधिकारियों की भी मदद हासिल होगी। ऑफिस में चल रही परेशानियो से निजात मिलेगी। वैवाहिक संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। मित्रों से मेल मुलाकात तनाव भरे दिन से राहत प्रदान करेगी।
तुला राशि
दिन की शुरुआत सुखद होगी तथा पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से भी राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के पूरे योग बने हुए हैं। उधार दिया हुआ पैसा मिल सकता है। किसी भी मुश्किल समय में घबराने की बजाय उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें, तो आप जल्दी ही किसी उचित नतीजे पर पहुंच पाएंगे। अगर पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी कोई मनमुटाव चल रहा है तो आज इस समस्या का निवारण संभव है। व्यावसायिक कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूरे हो जाएंगे। मार्केटिंग, पेमेंट आदि कलेक्ट करने में अपना अधिक समय लगाएं। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अधिकारियों की तरफ से कोई जिम्मेदारी मिल सकती है। घर में सुखद माहौल होगा तथा पति-पत्नी के बीच में प्रेम माधुर्य बना रहेगा।
वृश्चिक राशि
घर के रखरखाव अथवा सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। शॉपिंग आदि में भी मधुर समय व्यतीत होगा। युवाओं को अपनी मेहनत के अनुरूप किसी कार्य में बेहतरीन उपलब्धि हासिल होने वाली है जो कि उनके करियर के लिए बहुत ही उचित रहेगी। निवेश संबंधी कोई भी कार्य करते समय उचित जानकारी अवश्य हासिल कर लें, वरना नुकसान में रह सकते हैं। कोई नकारात्मक बात आपकी मानसिक स्थिति को विचलित कर सकती है। इसलिए अपना मनोबल मजबूत बनाकर रखें। व्यवसाय संबंधी कई संभावनाएं सामने आएंगी। कोई बड़ा फैसला लेने में परेशानी भी होगी। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। नौकरी में कुछ स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। परंतु कोई भी निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखें।
धनु राशि
व्यक्तिगत कार्य यथा समय संपन्न होते जाएंगे परंतु दिन के दूसरे पक्ष में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, परंतु आप अपने आत्म विश्वास और योग्यता द्वारा उनका समाधान आसानी से ढूंढ लेंगे। किसी मनोरंजक स्थान पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा। अचानक कोई ऐसा खर्चा आ सकता है कि जिस पर कटौती करना भी संभव नहीं होगा। निकट संबंधियों के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़ें। विद्यार्थियों को कंपटीशन से संबंधित गतिविधियों में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कारोबारी मामलों में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से परहेज करें। व्यावसायिक महिलाओं के लिए समय अनुकूल है, परंतु अपनी कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष अधिक शेयर ना करें। विदेश संबंधी व्यवसाय में भी शुभ अवसर मिल सकते हैं। वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी।
मकर राशि
सोसाइटी अथवा सामाजिक गतिविधियों में दिन का कुछ समय व्यतीत होगा और और आपसी मेल मिलाप से संपर्क बढ़ेंगे तथा कई जानकारियां भी मिलेंगी। कोई धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर रखें। इस समय अपनी भावनाओं पर काबू रखना जरूरी है। इस समय किसी भी तरह का लेनदेन करना नुकसानदायक रहेगा। खासतौर पर भाइयों के साथ किसी भी तरह के विवाद में ना पड़ें, वरना संबंध बिगड़ सकते हैं। कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित होती जाएंगी। परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों के प्रति लापरवाह ना रहें। कमीशन संबंधी कार्यों में सावधानी बरतने की जरूरत है। विशेष तौर पर नौकरीपेशा महिलाओं को महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिल सकती हैं। घर परिवार में ही अपनी खुशियां महसूस करें। विवाहेत्तर संबंधों का नकारात्मक असर आपकी पारिवारिक व्यवस्था पर पड़ेगा।
कुंभ राशि
आज कई तरह की गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखेंगे और आपको अपनी मेहनत और योग्यता के अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। किसी सामाजिक धार्मिक आयोजन का भी दायित्व आप पर रहेगा, आपका मान-सम्मान और रुतबा बना रहेगा। कोई भी खरीद-फिरोख्त करते समय पक्के बिल का प्रयोग करना जरूरी है क्योंकि भविष्य में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग व्यर्थ के घूमने-फिरने तथा दोस्तों के साथ समय व्यतीत करके अपना समय बर्बाद ना करें। बच्चों की समस्याओं को भी सुलझाएं। बिजनेस में भरपूर समय देने की जरूरत है। लापरवाही से नुकसान हो सकता है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे। कोई भी फैसला दिल की बजाय दिमाग से लेना उचित रहेगा। सरकारी नौकरी में काम बढ़ सकता है। दांपत्य जीवन सफल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
मीन राशि
ग्रह स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। रुके हुए कार्यों को गति देने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल रहेंगे। किसी नजदीकी संबंधी की मदद से आपकी योजनाओं को क्रियान्वित करने में सफलता भी मिलेगी। जल्दबाजी में कार्य बिगड़ सकते हैं। कोई भी खास निर्णय लेते समय अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें। अपने गुस्से और ईगो जैसी कमियों पर काबू रखना जरूरी है। आपके स्वभाव की वजह से परेशानियां बढ़ेंगी तथा लोग भी विरोधी बनेंगे। व्यवसाय में सभी गतिविधियों पर अपनी उपस्थिति और पूर्ण नजर रखना जरूरी है। कुछ लोग जलन की भावना से आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को स्थान परिवर्तन अथवा प्रमोशन संबंधी समाचार मिलने से राहत रहेगी।पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक संबंधों में और अधिक मधुरता लाएगी। पुराने मित्रों से मेल मुलाकात बीती यादों को ताजा करेगी।