आज का राशिफल : जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे….

ख़बर शेयर करें 👉

रविवार,10 अप्रैल 2022
मेष राशि

आप अपनी कार्य क्षमता और वाकपटुता द्वारा अपना कोई खास काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। जिससे बढ़े हुए तनाव से भी राहत मिलेगी। आज रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती है, इसलिए प्रयासरत रहें। युवाओं को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। दूसरों की बातों में न आएं, धोखा होने जैसी स्थिति बन सकती हैं। पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति बनी रहेगी। इसलिए अपना उचित बजट बनाकर रखें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। व्यवसाय से संबंधित सरकारी कार्य निपटाने का अनुकूल समय है। कुछ भरोसेमंद पार्टियों से आपको नए प्रस्ताव मिलेंगे, जो कि बहुत फायदेमंद रहेंगे। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी संबंधी अच्छी खबर मिल सकती है। कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करना आपको तरोताजा रखेगा। तथा घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा। तनाव की वजह से हार्मोन संबंधी प्रॉब्लम आ सकती है, जिसकी वजह से आप की कार्य क्षमता भी प्रभावित होगी। योगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान दें।

वृष राशि
दिनचर्या में कुछ बदलाव आएंगे, जिससे आप खुद को सकारात्मक और ऊर्जावान भी महसूस करेंगे। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा किसी परिवार संबंधी महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को उचित महत्व दिया जाएगा। अनजान लोगों के संपर्क में आने से परहेज करें। अपनी व्यक्तिगत गतिविधियां किसी के समक्ष भी जाहिर करने से आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। बच्चे की कोई अनजाने में नकारात्मक गतिविधि आपको परेशान कर सकती हैं। परंतु डांट फटकार की बजाय दोस्ताना व्यवहार रखकर समझाने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में अपने काम संबंधी योजनाओं को किसी के साथ भी शेयर ना करें। आपका ही कोई कर्मचारी आपकी योजनाओं को लीक भी कर सकता है। इस समय अपने काम के प्रति और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है। पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय बिल्कुल भी नष्ट ना करें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बदलते मौसम की वजह से सुस्ती हावी हो सकती है।

मिथुन राशि
आज का दिन खास तौर पर महिलाओं के लिए बहुत ही शुभ है। अपनी प्रतिभा और क्षमता द्वारा कोई खास मुकाम हासिल करने में सक्षम रहेंगी। राजनैतिक संपर्क आपके लिए कुछ शुभ अवसर प्रदान करेंगे। अगर किराएदारी संबंधी कोई दिक्कत चल रही है, तो आज उसका भी समाधान मिल सकता है। वर्तमान गतिविधियों पर अपनी उर्जा लगाएं। ध्यान रखें कि कोई बीती हुई नकारात्मक बात आपका आज भी खराब कर सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है ,लापरवाही ना करें। व्यवसाय में लोन, टेक्स आदि से संबंधित फाइलों में पूरी पारदर्शिता रखें। कर्मचारियों के साथ आपके संबंध उनका आत्मविश्वास बढ़ाएंगे तथा कार्य क्षमता में भी वृद्धि आएगी। नौकरी में पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं। आपके प्रत्येक कार्य में जीवनसाथी और परिवारजनों का सहयोग आपको ऊर्जावान बनाकर रखेगा। प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के प्रति निष्ठावान रहेंगे। पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या रह सकती है। अपनी जांच अवश्य कराएं तथा इलाज लें।

कर्क राशि
आज किसी निकट संबंधी ज्ञान समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। अनुभवी लोगों के सानिध्य में कई महत्वपूर्ण बातें सीखने को भी मिलेंगी। आध्यात्म तथा धार्मिक गतिविधियों में भी रुचि बढ़ेगी। कोई नजदीकी यात्रा भी संभव है।
व्यक्तिगत कार्यों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। परंतु अपनी योजनाओं और गतिविधियों की चर्चा किसी के सामने भी ना करें। थकान व आलस की वजह से कोई महत्वपूर्ण काम छूट भी सकता है। स्वभाव में नरमी बनाकर रखें, गुस्से की वजह से परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं। समय उपलब्धियों वाला है। कई शुभ अवसर सामने आएंगे। आज आप के अधिकतर काम फोन और संपर्क सूत्रों के माध्यम से ही संपन्न होते जाएंगे। आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक ही कोई शुभ समाचार मिलेगा। पति-पत्नी कुछ समय एक दूसरे के साथ भी जरूर व्यतीत करें। इससे आपसी नज़दीकियां बढ़ेंगी। प्रेम संबंध भी भावुकता पूर्ण रहेंगे। अनियमित दिनचर्या की वजह से स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है। अपना ध्यान रखें। योग और व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

सिंह राशि
आज कोई नजदीकी यात्रा होगी तथा दोस्तों व संबंधियों के साथ मेल मुलाकात और मनोरंजन में अधिकतम समय व्यतीत होगा तथा आप स्वयं को खुश और ऊर्जावान महसूस करेंगे। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन आपके लिए उपलब्धियों भरा रहेगा। घर के किसी सदस्य की कोई बात आपको भावनात्मक रूप से परेशान भी कर सकती है। परंतु अपने स्वभाव में परिपक्वता रखें तथा धैर्य और संयम से समाधान निकालने की कोशिश करें। दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपनी योग्यता पर भरोसा रखें। आपके कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे भी रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल रहेगा और आपका मैनेजमेंट प्रोडक्शन को और बेहतर बनाएगा। मीडिया संबंधित संपर्कों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। ये आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थिति ठीक-ठाक ही रहेगी। घर के सदस्यों में आपसी तालमेल प्रेम पूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में पारदर्शिता रखना जरूरी है, छोटी सी गलतफहमी संबंधों को खराब कर सकती हैं। गैस और कब्ज की दिक्कत रहेगी। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा व्यायाम भी जरूरी है।

कन्या राशि
किसी प्रिय मित्र की समस्या को दूर करने में उसका सहयोग करना आपको खुशी देगा। अफवाहों पर ध्यान ना दें। अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें, निश्चित ही आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना भी मिल सकती है। अपने मन को संयमित भी रखें। कभी-कभी ईगो और ओवर कॉन्फिडेंस आपको आपके लक्ष्य से भटका भी सकता है। अगर प्रॉपर्टी अथवा वाहन से संबंधित लोन लेने का प्लान बन रहा है, तो उस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। बिजनेस के काम बिना रुकावट पूरे हो जाएंगे। फंड संबंधित कोई दिक्कत दूर होने से प्रोडक्शन में पुनः गति आएगी। किसी भी रिस्क प्रवृत्ति के काम से दूर रहें। शेयर्स आदि में भी निवेश करने में रुचि ना लें। नौकरीपेशा लोगों को काम में विशेष सावधानी रखनी होगी। अचानक ही किसी भी मित्र से मुलाकात खुशी प्रदान करेगी। घर का वातावरण उत्तम बना रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।

तुला राशि
युवाओं को कोई दुविधा दूर होने से राहत मिलेगी और भविष्य संबंधी फैसले लेने के लिए उनके अंदर हिम्मत भी आएगी। किसी धार्मिक यात्रा संबंधी पारिवारिक योजना बनेगी। प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम बन जाने से सुकून और राहत मिलेगी। किसी के साथ भी वार्तालाप करते समय व्यवहार में कोमलता बनाकर रखें। इससे दूसरों पर आपका उचित प्रभाव पड़ेगा। परंतु दूसरों के हस्तक्षेप की वजह आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय स्वयं ही लें। किसी कंपनी अथवा संस्था द्वारा आप को कारोबारी विस्तार संबंधी कोई प्रस्ताव मिलेगा जो कि निकट भविष्य में फायदेमंद साबित होगा। इस समय व्यापारिक गतिविधियों में कुछ परिवर्तन भी लाने की जरूरत है। राजकीय मामलों को थोड़ा ध्यान पूर्वक सुलझाने का प्रयास करें। व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या रहेगी। परंतु परिवार के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें। इससे परिवार में आपसी प्यार में सामंजस्य बना रहेगा। अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना करें और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाकर रखें।

वृश्चिक राशि
हालात पूरी तरह आपके पक्ष में होंगे। आप जितनी मेहनत करेंगे, उसी के मुताबिक आपको अच्छे नतीजे भी हासिल होंगे। सिर्फ उचित समय पर उचित निर्णय लेने की जरूरत है। विद्यार्थियों की भी एडमिशन संबंधी समस्या दूर होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान बनाए रखें तथा अपने अंदर नकारात्मक विचारों को ना पनपने दें। किसी पारिवारिक सदस्य को लेकर ही आपके अंदर शक या वहम जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और इसी की वजह से संबंधों में भी खटास आएगी।
आज व्यवसायिक स्थल पर ही अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें तथा मार्केटिंग संबंधी सभी कार्यों को स्थगित रखें। अपने ऑर्डर समय पर पूरे करने की कोशिश करें। इससे आपकी उत्तम छवि बनेगी। ऑफिस में भी कार्यभार की अधिकता के कारण ओवरटाइम करना पड़ सकता है। घर का वातावरण सुखद और व्यवस्थित रहेगा। घर के किसी अविवाहित सदस्य के विवाह से संबंधित योजनाएं भी बनेंगी। जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें। गिरने पर चोट लगने की स्थिति बन रही है। वाहन भी सावधानी पूर्वक प्रयोग करें।

धनु राशि
प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करना लाभदायक और सम्मानजनक रहेगा तथा आपका व्यक्तित्व भी निखरेगा। इस समय ग्रह गोचर आपके लिए कुछ नई उपलब्धियों का निर्माण कर रहा है जिससे भविष्य में आपको बहुत फायदा होगा। पब्लिक प्लेस पर किसी के साथ भी वाद विवाद में ना पड़ें। इसकी वजह से आपके मान सम्मान में ठेस पहुंच सकती है। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना भी जरूरी है। विद्यार्थी मौज मस्ती की वजह से अपने लक्ष्य पर फोकस नहीं कर पाएंगे। बिजनेस में रिस्क न लें। अचानक ही किसी पुरानी पार्टी से संपर्क स्थापित होगा और आपको नए ऑर्डर मिलने की संभावना है। ऑफिस में किसी गलती की वजह से बॉस या उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती है। पति-पत्नी आपसी मतभेदों का असर पारिवारिक व्यवस्था पर ना पड़ने दें, इससे परिवार का वातावरण खराब हो सकता है। प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे। अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना करें। ब्लड प्रेशर डायबिटीज आदि जैसी परेशानियों की नियमित जांच अवश्य करवाएं।

मकर राशि
अपनी योग्यताओं को पहचानें और अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें।आज आपके साथ कुछ ऐसी सुखद घटना घटेगी कि आप खुद भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी तथा आपसी मेल मिलाप सबको खुशी प्रदान करेगा। कोर्ट केस संबंधी किसी भी मामले में किसी शुभचिंतक से विचार विमर्श करना उचित रहेगा। जमीन जायदाद संबंधी कार्यों में कागजातों की अच्छे से जांच-पड़ताल अवश्य करें। हालांकि जरा सी समझदारी और सूझबूझ से काम बन जाएंगे। कारोबार संबंधी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों के सुझाव को भी ध्यान में रखें। इससे आप और अधिक बेहतर निर्णय लिए पाएंगे। सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है, इसलिए सचेत रहने की भी जरूरत है। घर तथा व्यवसाय में उचित तालमेल और सामंजस्य बना रहेगा। परंतु विपरीत लिंगी व्यक्तियों से बात करते समय मान मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण को नजरअंदाज ना करें। स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करें।

कुंभ राशि
कुछ राजनैतिक अथवा सामाजिक लोगों के साथ मुलाकात होने से आपका आत्मविश्वास और लोकप्रियता बढ़ेगी, साथ ही जनसंपर्क का दायरा भी विस्तृत होगा। आज किसी पारिवारिक सदस्य की बेहतरीन उपलब्धि पर घर में जश्न जैसा माहौल रहेगा। घर में किसी परेशानी का हल निकालने के लिए गुस्से और इगो का प्रयोग ना करें तथा विवेक और समझदारी से समाधान निकालने से घर में माहौल जल्दी व्यवस्थित होगा। रुपए-पैसे का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी रखने की जरूरत है, आपके साथ कोई धोखा धड़ी हो सकती है। बिजनेस के प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों के प्रति लापरवाह ना रहें। आपकी समझ और सूझबूझ से कार्यस्थल पर लिए गए ठोस निर्णय बेहतरीन साबित होंगे और कामयाबी भी मिलेगी। अपनी कार्यप्रणाली को दूसरों के समक्ष जाहिर ना करें। घर पर छोटी-मोटी गलत बातों को नजरअंदाज ही रखें। इससे व्यवस्था उचित बनी रहेगी। अपने लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है। मौसम के बदलाव की वजह से कभी कभी स्वभाव में आलस, सुस्ती की स्थिति रह सकती है। कुछ समय अपने लिए भी निकालना जरूरी है।

मीन राशि
सामाजिक अथवा धार्मिक गतिविधियों में आपका योगदान बना रहेगा और आपकी उचित पहचान भी बनेगी। आज ग्रह गोचर आपके लिए बहुत ही अनुकूल है। आप अपने विवेक और समझदारी द्वारा महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करेंगे। कोई प्रॉपर्टी संबंधी काम भी बन सकता है। दूसरों के मसले सुलझाने में आपके खुद के कुछ महत्वपूर्ण कार्य अधूरे भी रह सकते हैं। इसलिए थोड़ा स्वार्थी होना भी जरूरी है। अपने निकट संबंधियों के साथ भी कुछ समय जरूर बिताएं। इससे आपसी संबंधों में सुधार आएगा। व्यवसाय में कुछ कानूनी जटिलता या निवेश संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर अपने सहयोगियों के साथ किसी भी बात पर उलझना उचित नहीं रहेगा। सरकारी सेवारत लोग पब्लिक प्लेस पर किसी के साथ भी ना उलझें। वैवाहिक संबंधों में मधुरता तथा नज़दीकियां रहेंगी। परंतु विवाहेतर संबंधों से दूर रहना ही उचित है। योगा, मेडिटेशन आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।