आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे…..

ख़बर शेयर करें 👉

शुक्रवार 15 अक्टूबर 2021
मेष राशि

आज के दिन चंद्रमा आपके दशम भाव में रहेंगे इसलिए आपके रुके हुए काम आज के दिन पूरे हो सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को यात्रा करनी पड़ सकते है, हालांकि यात्रा से आपको लाभ होने की संभावना ज्यादा है। करियर में उन्नति पाने के लिए इस राशि के जातक अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से सलाह लेते आज नजर आ सकते हैं।

वृषभ राशि
यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चल रहे हैं। हो सके तो यात्रा न करें। भगवान शिव के मंदिर में कोई भी सफेद वस्‍तु किसी को दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

मिथुन राशि
स्थिति जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है लेकिन प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है आपका। थोड़ा सा बचकर पार करें। बस शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क राशि
स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है लेकिन जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। बस ये समय निकल जाएगा। कुछ घंटों की बात है। शनितत्‍व, नीली किसी वस्‍तु या लौह निर्मित वस्‍तु का दान करना उचित रहेगा।

सिंह राशि
शत्रुओं पर दबदबा आपका बना रहेगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे लेकिन दबदबा कायम रहेगा, शत्रुओं पर। बहुत परेशान न हों। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। शनितत्‍व का दान करते रहें। आपके लिए सही रहेगा।

कन्‍या राशि
स्थिति गर्माहट भरी है। चिड़चिड़ापन बना हुआ है। प्रेम, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य सबको लेकर चिड़चिड़ापन है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला राशि
घर की चीजों को बहुत शांत होकर निपटाएं। मां और स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक राशि
पराक्रम साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कुछ अपने, कुछ पराए साथ देंगे। व्‍यापार सही चलेगा। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु राशि
रिश्‍तेदारों, कुटुम्‍बीजनों और स्‍वजनों से वाणी पर नियंत्रण रखकर बात करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, नेत्र या मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर राशि
स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। अंत में परिणाम सही आएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। सफेद वस्‍तु या कोई खुशबू वाला पदार्थ काली मंदिर में अर्पित करना अच्‍छा रहेगा।

कुंभ राशि
मानसिक स्थिति थोड़ी सी हिली हुई रहेगी। परेशान रहेंगे मन से। प्रेम में दूरी का अनुभव करेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन राशि
आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा समस्‍याग्रस्‍त है। बहुत कम दिनों की बात है लेकिन अभी थोड़ी सी दिक्‍कत है। प्रेम में एक विवाद या खट्टापन दिख रहा है। संतान के भी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।