(बड़ी खबर) अल्मोड़ा: यहां अल्टो कार से निकली भारी मात्रा में चरस, दो युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को चौसली डोबा मोटर मार्ग तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार से 1.036 किलोग्राम चरस बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.07 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी योगेश चंद्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध अल्टो कार (UK01-C-3710) को रोका गया। तलाशी लेने पर कार में सवार पूरन सिंह (33) निवासी ग्राम डाल और संतोष कुमार (33) निवासी ग्राम रौन, अल्मोड़ा, के पास क्रमशः 590 ग्राम और 446 ग्राम चरस मिली।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/60 के तहत केस दर्ज किया है। टीम में उपनिरीक्षक धरम सिंह, कांस्टेबल हरीश भट्ट, राजेश भट्ट, इरशाद उल्ला और राकेश भट्ट शामिल रहे।