अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: शव लेकर जा रही एंबुलेंस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल

अल्मोड़ा। दिल्ली से शव लेकर अल्मोड़ा जिले के बमनसाल गांव जा रही एक एंबुलेंस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बारिश के कारण सड़क धंसने से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
दिल्ली से शव लेकर लौट रही थी एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक, बमनसाल गांव के रहने वाले भुवन चंद उप्रेती (54) का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां गुरुवार को उनका निधन हो गया। भुवन चंद उप्रेती उत्तर प्रदेश के बरेली में आबकारी विभाग में अधिकारी थे। शुक्रवार को उनकी पत्नी गंगा उप्रेती, रमा तिवारी और बहनोई विनोद कुमार भट्ट उनके शव को एंबुलेंस से गांव ला रहे थे।
बारिश बनी हादसे की वजह
दोपहर करीब 12 बजे जब एंबुलेंस लमगड़ा के पास पहुंची, तो भारी बारिश के कारण सड़क धंस गई, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक सुनील कुमार, रमा तिवारी और विनोद कुमार भट्ट (47) घायल हो गए।
विनोद कुमार भट्ट की हुई मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया, लेकिन इस दौरान गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार भट्ट (50), निवासी ग्राम जेठिया, नैनीताल और हाल निवासी लाडो सराय, दिल्ली की मौत हो गई।