लालकुआं के युवक की अल्मोड़ा में मौत,…. परिवार में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं/अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। लालकुआं से शादी में शामिल होने आया किशोर नदी (गधेरे) में डूब गया। यहां के लमगड़ा ब्लॉक में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई और परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार


जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोंड़ा डोल के रहने वाले भीम सिंह फर्त्याल का परिवार लालकुआं के बिंदुखत्ता में रहता है। बताया जाता है बीते दिनों उनका 16 साल का बेटा कृष्णा फर्त्याल ब्लॉक के ही लमटाना गांव में अपने मालाकोट में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया। यहां पर 1 जून को विवाह समारोह होना है। आज करीब 11 बजे युवक सिरसोडा के पास में ही एक गधेरे में नहाने गया। यहां पर वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। जैसे ही उसकी मौत की जानकारी परिवार के लोगों को मिली। सारी खुशियां मातम में बदल गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के अनुसार पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।