उत्तराखंड : यहां नैनीताल बैंक की शाखा में चोरों का धावा, आठ ताले काटे

रानीखेत। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में बुधवार की देर रात चोरों ने नैनीताल बैंक की शाखा में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। शातिराना ढंग से चोरों ने मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटे।
इसके बाद बैंक के मुख्य गेट और चैनल पर लगे आठ ताले गैस कटर से काट डाले। चोर अंदर कैश लॉक तक पहुंचे लेकिन लॉकर के ताले नहीं तोड़ पाए। पुलिस ने फिंगर प्रिंट जुटाए, एसओजी टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक के भीतर सीसीटीवी में एक नकाबपोश फुटेज में कैद हुआ है।
नैनीताल बैंक की शाखा कोतवाली के पास ही स्थित है। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर सायरन नहीं था। देर रात करीब ढाई बजे चोर बैंक परिसर में दाखिल हुए। उन्होंने मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। इसके बाद बिजली और टेलीफोन के तार भी काट दिए गए। फिर चोरों ने गैस कटर से बैंक के मुख्य गेट में लगे तीन और अंदर लगे चैनल के दो तालों को काट दिया। लॉकर रूम में लगे तीन ताले तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए लेकिन वहां कैश लॉकर के ताले नहीं तोड़ सके। इसके चलते वह नकदी चुराने में कामयाब नहीं हो सके।
सुबह साढ़े नौ बजे जब बैंक कर्मी संजय कुमार बैंक पहुंचे तो टूटे ताले देखकर उन्होंने बैंक प्रबंधक सहित पुलिस को सूचना दी। शाखा प्रबंधक राहुल ऐरी सहित बैंक के कर्मचारी भी बैंक पहुंच गए। पुलिस और एसओजी टीम भी बैंक पहुंची। पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स लिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलक राम वर्मा ने बैंक के कर्मचारियों से मामले की जानकारी जुटाई।
बैंक में चोरी के प्रयास के मामले में नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल ऐरी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर कोण से जांच की जा रही है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।