बागेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें 👉

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया है।

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को देर शाम की है। जब गडेरा गांव से कपकोट की तरफ आ रही आल्टो कार कुछ ही दूरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। खाई में लुढ़कते हुए वाहन नदी के किनारे पहुंच गया। इससे वाहन में सवार गडेरा गांव निवासी 52 वर्षीय खीम राम पुत्र गुमान राम की मौत हो गई है, जबकि चालक 38 वर्षीय रमेश राम पुत्र गंगा राम और 35 वर्षीय प्रवीण सिंह पुत्र गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा देख कर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। वहीं, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

प्रभारी एसओ विवेक भट्ट ने बताया कि घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती किया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने बताया कि प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।