उत्तराखंड: सीएम पुष्कर धामी ने जोशीमठ से आए लोगों के अस्थायी पुनर्वास का दिया आदेश

चमोली। जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। सीएम धामी ने आयुक्त गढ़वाल, सचिव आपदा प्रबंधन व जिलाधिकारी चमोली से ग्राउंड रिपोर्ट लेकर अतिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने व डेंजर जोन को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए।
नए अपडेट के अनुसार, सीएम धामी ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सुरक्षित क्षेत्रों में अस्थायी आवास स्थापित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से निकासी क्षेत्र और जोनल-वार योजना बनाने को भी कहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अनुसार, खतरे के क्षेत्र में तत्काल निकासी की जानी चाहिए। उत्तराखंड के अधिकारियों को आपदा विभाग को अलर्ट करने और जोशीमठ में आपदा नियंत्रण कक्ष को अविलंब सक्रिय करने को कहा गया है।
गौरतलब है कि अब तक 500 से ज्यादा घरों में दरार देखी जा चुकी है. खतरे को देखते हुए कई परिवार इस जगह से पलायन कर रहे हैं. पूरा शहर इस समय सहमा हुआ है. स्पेशल टीम पर पूरे मामले को लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी है. साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस सुरक्षा बल को अलर्ट मोड पर रखा है. भूगर्भीय टीम और आपदा प्रबंधन के टीम ने मीडिया को बताया कि लगातार प्रशासन की टीम मौके पर निरीक्षण कर रही है. 50 से अधिक लोगों को अब तक शिफ्ट किया जा चुका है. बता दें, खतरे को देखते हुए एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट के टनल के अंदर का काम भी रोक दिया गया है.
