उत्तराखंड: भारी बारिश, भूस्खलन से टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग हुआ बंद

चंपावत। कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी ओर चंपावत जिले में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे सहित 18 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बारिश के बीच भूस्खलन के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।
राजमार्ग बंद होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। टनकपुर और चंपावत की ओर से आवाजाही को रोक दिया गया। हाईवे से मलबे को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। फंसे यात्रियों के लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था की गई। प्रशासन जल्द से जल्द राजमार्ग पर आवागमन बहाल करने की कोशिश में जुटा हुआ है।
एनएच पर फंसे यात्रियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने टनकपुर स्टेडियम व चंपावत नगर पालिका के रैनबसेरे में की है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी खुद एनएच खोले जाने के कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बन्द सड़कों को तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए हैं।
9 और 10 अक्टूबर को जताई बारिश
मौसम विभाग ने आज और कल यानी 9 और 10 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई है। लिहाजा खराब मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों के साथ – साथ पर्यटकों को भी यात्रा न करने की सलाह दी गई है। लोगों से पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचने की अपील की गई है।