उत्तराखंड: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत 4 गिरफ्तार, 8 युवतियां रेस्क्यू

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा लगातार पांव पसारता जा रहा है। अब राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से आठ युवतियों को रेस्क्यू किया गया है। आरोपी यहां जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लगातार दूसरे दिन देह व्यापार के धंधे पर बड़ी कार्रवाई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटर पर छापा मारा तो यहां दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। इस दौरान टीम ने पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर में उनसे मसाज के साथ-साथ यह स्पेशल सर्विस भी दी जाती है। इसके लिए मसाज से ज्यादा पैसे लिए जाते हैं।
टीम ने स्पा सेंटर के मालिक सहारनपुर के रामपुर मनिहारन के रहने वाले अनुज सिंह, संचालक छिदबना सहारनपुर निवासी सागर चौधरी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बिजनौर के अफजलगढ़ के गांव मुरलीवाला के दो युवकों अभय नयन और विपिन धनकड़ को भी गिरफ्तार किया गया।
मौके पर आठ युवतियां थी जिन्हें वहां से निकालकर नारी निकेतन भेज दिया गया है। इन युवतियों का भी सत्यापन नहीं कराया गया था। आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने सभी स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।