(बड़ी खबर) देहरादून से D.El.Ed. चयनितों के लिए बड़ी अपडेट, इस तारीख को तय हो जाएगी आपकी सीट

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने द्विवर्षीय डी.एल.एड. (D.El.Ed.) प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 2022-23 के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी है। यह काउंसलिंग 22 मई 2025 को SCERT उत्तराखंड, देहरादून के सभागार में आयोजित की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया की प्रथम राज्य स्तरीय काउंसलिंग के उपरांत डायट्स (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों) में रिक्त रह गई सीटों को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा। इसके लिए विज्ञान वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों के 1 से 107 तक और विज्ञानेत्तर वर्ग के 1 से 114 तक की क्रम संख्या वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को 22 मई को सुबह 10 बजे सभी शैक्षणिक और आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, सीएम धामी ने किया स्वागत

SCERT ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों से 22 मई को उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उसे अंतिम अवसर के रूप में 23 मई 2025 को उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। अनुपस्थित रहने पर संबंधित अभ्यर्थी का दावा स्वतः निरस्त माना जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड: वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को जल्द मिल सकती है टेरिटोरियल डिवीजन की जिम्मेदारी, शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार

इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश SCERT उत्तराखंड की वेबसाइट scert.uk.gov.in, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट ubse.uk.gov.in और निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड की वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं। चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग में सम्मिलित होने से पूर्व इन पोर्टल्स पर जाकर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।