(बड़ी खबर) देहरादून: युवक और महिला मंगल दलों को अब मिलेंगे 5 हजार, सीएम धामी ने की कई घोषणाएं

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून, 15 मई 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर से आए युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनमें प्रमुख है कि मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा, संस्कृति और स्वावलंबन में मंगल दलों का योगदान सराहनीय है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की नीति बनाई जाएगी। साथ ही मंगल दलों को डिजिटल मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और राज्य स्तर पर एक पोर्टल बनाकर सभी दलों को आपस में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून): सरकार ने इन तीन IAS अफसरों के दायित्वों में किया बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवक और महिला मंगल दल समाज में जागरूकता, आपदा प्रबंधन और सांस्कृतिक संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। राज्य सरकार उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि मंगल दलों को स्वरोजगार के लिए 50 हजार से 3.5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) हल्द्वानी: जिले की ₹70 करोड़ से ज्यादा की वार्षिक योजना को मिली मंजूरी, स्वरोजगार और खेती बचाव पर खास फोकस

मुख्यमंत्री युवा मंगल दल स्वावलंबन योजना के लिए 5 करोड़, ग्रामीण खेलकूद योजना के लिए 2 करोड़, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 60 करोड़ और पलायन रोकथाम योजना के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही कौशल विकास के लिए भी 21 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

संवाद के दौरान प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए। उत्तरकाशी के आजाद डिमरी ने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की बात कही, जबकि बागेश्वर की खृष्टि कोरंगा ने सरकारी बैठकों में मंगल दलों को भी शामिल किए जाने की मांग की। चम्पावत की मोनिका ने जनहित की सूचनाओं के लिए पोर्टल की आवश्यकता बताई। चमोली और हरिद्वार से आए प्रतिनिधियों ने डिजिटल प्रशिक्षण और फिटनेस को बढ़ावा देने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) देहरादून: अधिकारी अब समय से पहुंचें दफ्तर, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई… शासन ने जारी किए आदेश

कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया, पीएमजीएसवाई राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव एस.एन. पाण्डेय और निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य भी मौजूद रहे।