बड़ी खबर( देहरादून): पंतनगर में खुलेगा एग्री-होर्टि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, मुख्यमंत्री धामी ने दिए वर्किंग प्लान तैयार करने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में कृषि और बागवानी क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने पंतनगर में एग्री-होर्टि एकेडमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह संस्थान प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कैपेसिटी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देगा और अनुसंधान को भी बढ़ावा देगा।
रविवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को केंद्र सरकार के समक्ष उत्तराखंड के प्रमुख कृषि व बागवानी मुद्दों को मजबूती से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना को जल्द ही केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आगामी 20 से 25 वर्षों की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कृषि और बागवानी क्षेत्र के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार किया जाए ताकि राज्य को दीर्घकालिक लाभ मिल सके और केंद्र से समन्वय भी प्रभावी तरीके से हो सके।
बैठक में मुख्यमंत्री ने पर्वतीय जिलों में मनरेगा के तहत विशेष मजदूरी दर लागू करने, ‘हाउस ऑफ हिमालया’ ब्रांड को प्रमोट करने के लिए एयरपोर्ट्स पर स्टॉल स्थापित करने, युवाओं के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय में एग्रो टूरिज्म स्कूल खोलने के लिए केंद्र से सहयोग की बात कही।
इसके अलावा भरसार स्थित वानिकी विश्वविद्यालय में एनएलबीएल मान्यता प्राप्त माइक्रोबायोलॉजी लैब, पंतनगर और भारतीय सेना की मिलेट्स फूड प्रोजेक्ट, देहरादून सेलाकुई में सगंध पौधों पर आधारित ट्रेनिंग और इनक्यूबेशन सेंटर जैसी योजनाओं पर भी केंद्र सरकार से समन्वय के निर्देश दिए गए। राज्य में ‘महक क्रांति नीति’ को बढ़ावा देने के लिए धनराशि की स्वीकृति का भी मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव राधिका झा, चंद्रेश यादव, एसएन पांडेय, मनुज गोयल और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।