Uttarakhand: दून अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात बच्ची का शव,….मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला फिर प्रकाश में आया है। अस्पताल की इमरजेंसी के पीछे स्थित शौचालय में एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। सीट को तोड़कर नवजात को निकालकर चिकित्सीय परीक्षण किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नवजात को मोर्चरी में रखवा दिया। नवजात को अस्पताल में कौन फेंक गया पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि, अस्पताल में जिन महिलाओं का पंजीयन हुआ है, उनमें से ये बच्चा किसी का नहीं है। अस्पताल के वार्डन और इमरजेंसी में भी पता कराया गया और रिकार्ड भी जांचा गया है। जिसके अनुसार सभी बच्चे और गर्भवती पूरे हैं। संभवत: किसी ने बाहर से लाकर नवजात को यहां डाला है। यह भी संभव है कि कोई प्रसव पीड़िता शौचालय गई और वहीं डिलीवरी हो गई। पर उसने किसी को यह बात नहीं बताई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां खेत में काम करने गए युवक पर भालू ने किया हमला, उपचार के दौरान हुई मौत

गायनी की विभागाध्यक्ष से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि शौचालय में नवजात का शव कहां से लाया गया, इसलिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।