देहरादून : राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं को हरी झंडी मिली है।👇
उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा सेवा संशोधन नियमावली में कुछ बदलाव किया गया है उसमें शैक्षिक अहर्ता अब इंटर की गई है , 60% सीधी भर्ती के स्थान पर 90% सीधी भर्ती की व्यवस्था , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जोड़े जाने का प्रावधान किया गया है।
उत्तराखंड बंदियों के दंड आदेश निलंबन संशोधन नियमावली 2022 मैं एक नियमावली का प्रख्यापन गृह विभाग ने किया है इसमें 15 दिन के पैरोल देने का अधिकार आप जिला मजिस्ट्रेट को दिया गया है और किन कारणों से पैरोल दी जा सकती है उसका भी जिक्र किया गया है मकान निर्माण के लिए भी पैरोल दिया जाना संभव होगा , गंभीर बीमारी पर 12 माह तक का पेरोल
सिडकुल द्वारा उधम सिंह नगर जिले में पांच सड़कों के रखरखाव का जिम्मा अब लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत तकनीकी संवर्ग के पदों का पुनर्गठन किया गया है
यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रुड़की का नाम अब कोर यूनिवर्सिटी रखे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है
प्रदेश के बीच आईटीआई को भी उच्चीकृत करने के प्रस्ताव को मंसूरी कर्नाटका की तर्ज पर किया जाएगा मॉडल आईटीआई बनाया जाएगा
शहरों में चलने वाली सिटी बस में मोटरयान कार में 100% छूट पर्वतीय क्षेत्रों में बस संचालन में मोटरयान कर में 50% की छूट को बढ़ाकर 75% किया गया है
उत्तराखंड परिवहन विभाग प्रवर्तन कर्मचारी सेवा नियमावली में संशोधन , सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद
निशक्तजन 25 लाख मूल्य तक की संपत्ति के अंतरण पर स्टांप शुल्क में 25 फाड़ी छूट का प्रावधान , जीवन काल में दो बार ले सकेंगे छूट
उत्तराखंड राज्य पार्किंग नियमावली प्रख्यापित की गई है , पार्किंग को बढ़ावा देने के लिए नीति
रेलवे विभाग की जमीन को मोनेटाइज करने के लिए उपयोग किया जा सकेगा तो बालों की बाध्यता नहीं होगी
उत्तराखंड राजस्व परिषद की अनुभाग अधिकारी सहायक राजस्व आयुक्त उप राजस्व आयुक्त की सेवा नियमावली को मंजूरी
उत्तराखंड औद्योगिक संबंध नियमावली 2022 को प्रख्यापित करने को मंजूरी
हिमाचल प्रदेश की भांति उत्तराखंड की नवीन जलविद्युत नीति रखी गई मंत्रिमंडल ने इसको अनुमोदन दिया है।
उत्तराखंड राज्य के देहरादून टिहरी गढ़वाल में लखवाड बहुउद्देशीय परियोजना में विभाग द्वारा चार बार टेंडर किये गए और एक ही टेंडर इसमें आया हुआ है उस टेंडर को खोलने की मंत्रिमंडल ने अनुमति दी है।
बद्रीनाथ और केदारनाथ के मास्टर प्लान के आधार पर जागेश्वर और महासू देवता का भी मास्टर प्लान तैयार होगा
कक्षा 9 से कक्षा 12 तक समस्त छात्र छात्राओं को 23-24 में निशुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जाएंगी
विधानसभा के तृतीय सत्र का सत्रावसान की अनुमति दी गयी।