हरिद्वार : यहां युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, धर्मनगरी में दहशत का माहौल

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी है. जहां सोमवार तड़के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से धर्मनगरी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान कनखल निवासी करन उर्फ कन्नू (19) के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी भावना कैथोला ने बताया पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। सीसीटीवी खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। यह घटना हाथी पुल के पास हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
सुबह करीब पांच बजे से पहले की यह घटना बतायी जा रही है। युवक के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर अपनी जांच पड़ताल में जुटी है।