उत्तराखंड: इस जिले में एसएसपी ने 8 दारोगाओं के किये तबादले,……देखे लिस्ट

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। स्थानांतरण सूची के अनुसार भानु प्रताप को पुलिस लाइन से थाना कलियर, जयवीर रावत को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर, प्रशांत बहुगुणा को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा, बारु सिंह चौहान को कोतवाली रुड़की से कोतवाली ज्वालापुर,रघुवीर रावत पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर, मनोज रावत कोतवाली रुड़की से थाना श्यामपुर, शशि भूषण जोशी थाना श्यामपुर से कोतवाली रुड़की, बलवंत थाना श्यामपुर से कोतवाली गंगनर भेजे गए हैं।
