उत्तराखंड: यहां शटरिंग गोदाम में छिपकर बन रहे थे पटाखे, धमाके से मचा हड़कंप,…दो घायल

ख़बर शेयर करें 👉

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनपुरा में सोमवार को एक शटरिंग के गोदाम में जबरदस्त धमाका हो गया। हादसे में एक कबाड़ी और गोदाम का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके के बाद पास में रखे उपलों में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस, बीडीएस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि गोदाम के एक कमरे में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। टीम को मौके से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, दो दिन में 17 सील, एक अधिग्रहित

थिनर के ड्रम में छुपा था धमाके का राज
पुलिस के अनुसार, गोदाम मालिक मुर्तजा ने पास ही कबाड़ी की दुकान चलाने वाले दिलशाद को थिनर के ड्रम बेचने के लिए बुलाया था। कुछ ड्रम तो खाली थे, लेकिन एक ड्रम में पटाखा बनाने की सामग्री भरी थी। जब ड्रम नहीं खुला तो दिलशाद ने हथौड़े से उसे तोड़ने की कोशिश की, जिससे तेज धमाका हो गया। धमाके में दोनों घायल हो गए और चिंगारी पास में रखे उपलों पर गिरने से आग लग गई।

पहले छुपाते रहे सच्चाई, फिर खुला राज
धमाके के बाद गोदाम मालिक और उसके सहयोगियों ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और केवल थिनर के ड्रम में धमाका होने की बात कही। लेकिन स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने सख्ती से जांच की तो कमरे के अंदर से करीब 40 कट्टों में पटाखा बनाने का सामान बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक के किसी रिश्तेदार की पटाखा फैक्ट्री है, जहां से अवैध रूप से सामग्री मंगवाकर यह कार्य किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह, थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे और छानबीन की। फॉरेंसिक और बीडीएस टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस ने बताया कि अगर धमाका गोदाम के अंदर हुआ होता, तो एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम; इस दिन से बारिश-ओलावृष्टि के आसार

पहले भी हो चुका है धमाका
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ साल पहले भी इसी गोदाम में धमाका हुआ था, लेकिन उस समय मालिक ने मामले को दबा दिया था। इस बार भी गनीमत रही कि हादसा बाहर हुआ, वरना बड़े नुकसान की आशंका थी।

मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि इस मामले में गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। धमाके में घायल दोनों व्यक्तियों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गोदाम में अवैध पटाखा बनाने का काम कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।