उत्तराखंड: चकबंदी कार्यालय में तैनात कानूनगो किसान से मांग रहा था दो हजार रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हरिद्वार। विजिलेंस की टीम ने रुड़की तहसील में चकबंदी कार्यालय में तैनात एक कानूनगो को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी से चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम भ्रष्ट अधिकारी को अपने साथ ले गई है।
जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस से एक ग्रामीण किसान ने शिकायत की थी कि रुड़की तहसील में चकबंदी कार्यालय में तैनात एक कानूनगो कृष्णपाल सिंह एक काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। रिश्वत नहीं देने पर काम नहीं कर रहा है। इस पर विजिलेंस ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया। बुधवार को टीम ने ग्रामीण को कानूनगो के पास दो हजार रुपये लेकर भेजा। जैसे ही ग्रामीण ने दो हजार रुपये की रिश्वत दी तो विजिलेंस ने कानूनगो को रंगेहाथ पकड़ लिया।
विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, चकबंदी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी कृष्णपाल सिंह के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है वहीं आरोपी से बंद कमरे में गहन पूछताछ भी की जा रही है।। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की इस सफल कार्रवाई पर नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp हेल्पलाइन 9456592300 पर शिकायत दर्ज कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहयोग करें।