बिंदुखत्ता में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

बिंदुखत्ता। संजय नगर नंबर-3 स्थित अंबेडकर पार्क में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बाबा साहेब के जीवन पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर पार्क सेवा समिति द्वारा किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय करम राम (अनु सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, उत्तराखंड शासन और प्रांतीय अध्यक्ष SC-ST एम्प्लॉयज फेडरेशन उत्तराखंड) ने डॉ. अंबेडकर के योगदान और उनके समाज के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग के लिए संघर्ष किया और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक नवीन दुमका, कांग्रेशी कार्यकर्ता नंदन दुर्गापाल, कुंदन सिंह मेहता, किरण डालाकोटी, संध्या डाला कोटि, राजेंद्र सिंह चिंवल, पुष्कर दानू, गिरधर सिंह बम, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, चंद्र सिंह दानू, हरीश बिसौती, मोहन कुड़ाई, गुरदयाल सिंह मेहरा, नेहा, तारा राम और सुहेल सिद्दीकी, लक्ष्मण घपोला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र आर्या ने किया और सभी अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके संघर्षों को याद किया।