हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने एक दरोगा को किया सस्पेंड…

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने देर रात दरोगा नीरज चौहान को सस्पेंड कर दिया है। रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान को एसएसपी नैनीताल ने पहले लाइन हाजिर किया फिर पुराने रोल करेक्टर को देखते हुए सस्पेंड करने की कार्यवाही की है,
आप को बता दे देर रात दरोगा नीरज चौहान ने रामनगर के व्यवसाई से की थी हाथा पाई जिसको लेकर तमाम होटल एंड रिसोर्ट स्वामियों में था खासा रोष कर रहे थे करवाही की मांग।