लालकुआं: तीनपानी से आईटीबीपी तक बनेगी नई सड़क, विधायक मोहन बिष्ट ने किया स्थलीय निरीक्षण,…..अधिकारियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। तीनपानी से लेकर आईटीबीपी तक करीब 13 किलोमीटर की नई डबल लेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज वन विभाग और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तथा जल्द ही सर्वे कर इस डबल लेन सडक के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।

सोमवार को देर शाम क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संयुक्त निरीक्षण कर सर्वे किया। इंडियन ऑयल डिपो के पास से हिरन बाबा मंदिर होकर देवरामपुर, हाटाग्राम, जग्गी डी क्लास होकर हिम्मतपुर चौमवाल तक टीम ने लगभग 6 किलोमीटर जंगल की रोड से स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान डॉ विधायक मोहन बिष्ट ने कहा उपरोक्त डबल लेन करीब 13 किलोमीटर का मार्ग तीन पानी के समीप उत्तराखंड स्टोन क्रेशर से जंगल के किनारे होते हुए इंडियन ऑयल डिपो के पास निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर निकलेगा। जिससे नई सड़क का निर्माण होने के बाद गौला नदी से निकलने वाले वाहनों. तथा स्टोन क्रेशर से बाहरी राज्यों को रेता बजरी ले जाने वाले वाहनो का दबाव ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर नहीं पड़ेगा तथा सारे हल्के और भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरेंगे जिससे जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी होगी वही प्रतिदिन लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सकेगा.

इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक चौधरी, श्री हेमंत शाह, सहायक अभियंता के एस जीना और तराई पूर्वी वन प्रभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी, वन दरोगा दीप आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।