लालकुआं: यहां नाराज होकर घर से भागी नाबालिक लड़की, पुलिस ने महज 4 घण्टे में ढूढ निकाली, परिजनों को सौपी

लालकुआं। कोतवाली के अंतर्गत हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बमेटाबंगर ग्राम सभा की एक नाबालिक लड़की नाराज होकर घर से चली गई थी इसकी सूचना परिजनों ने हल्दुचौर पुलिस चौकी डी इसके बादपुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए महज 4 घण्टे में बरामद कर उसके परिजनों को सौप दिया गया।
जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के बमेटाबंगर ग्राम सभा की कुमारी रिंकी पुत्री श्रीपाल सिंह, उम्र 17 वर्ष, घर से किसी बात में नाराज होकर चली गई थी। जिसकी सूचना उसके परिजनों द्वारा हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर सूचना दी। तत्काल उपरोक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के दिशा निर्देश में एवं चौकी इंचार्ज हल्दूचौड़ कृपाल सिंह के निर्देशन में गुमशुदा की तलाश हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस सेल की मदद से तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 घण्टे में कुमारी रिंकी को भोजीपुरा बरेली रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया।
इधर क्षेत्रवासियों के द्वारा मात्र 4 घंटे में नाबालिक को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपने को लेकर पुलिस की खुले दिल से प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम में
1-उप निरीक्षक श्री त्रिभुवन सिंह अधिकारी
2-कॉन्स्टेबल प्रदीप पिलख्वाल
3-कॉन्स्टेबल किशन नाथ आदि शामिल थे